Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsPolice Raid in Jaswantnagar 6 Arrested for Illegal Gambling
जुआ खेलते छह जुआरी हत्थे चढ़े, एक भागा
Etawah-auraiya News - जसवंतनगर में पुलिस ने जुआ खेलते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी रामसहाय सिंह के अनुसार, उप निरीक्षक रामदास ने जगसोरा गांव के पास छापेमारी की, जिसमें 98 सौ रुपए, ताश की गड्डी और अन्य सामान...
Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 17 Dec 2024 11:29 PM
जसवंतनगर। थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि सोमवार रात सटीक सूचना पर उप निरीक्षक रामदास ने फोर्स के साथ जगसोरा गांव के पास छापामार कार्रवाई करके जुआ खेलते इसी गांव के सिकंदर, विनीत सिकरवार व राजू सिंह जाटव, गांव नगला झीला के रजनीश कुमार, गांव लोकपुर का सर्वेश व शिकोहाबाद क्षेत्र में गांव रीठरा के हरिश्चंद्र को पकड़ लिया जबकि सौरभ जाटव मौका पाकर भाग गया। फड़ व तलाशी में 98 सौ रुपए, ताश की गड्डी व अन्य सामान बरामद हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।