फालोअप चिंग सेंटरों के पास अराजक तत्वों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
Etawah-auraiya News - फोटो.18 चौगुर्जी में कोचिंग सेंटर के पास झुंड लगाए छात्र-छात्राओं को समझाती मोबाइल शक्ति टीम।इटावा। शहर के चौगुर्जी स्थित कोचिंग सेंटरों के आस-पास पुल
इटावा। शहर के चौगुर्जी स्थित कोचिंग सेंटरों के आस-पास पुलिस ने अराजक तत्वों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।तीन दिन पहले आपके अपने हन्दिुस्तान अखबार की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत बोले इटावा में कोचिंग के आस-पास लगता है अराजक तत्वों का जमावड़ा की खबर प्रकाशित होने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके लिए पुलिस की तीन टीमें एसएसपी ने गठित की हैं। चौगुर्जी में 25 से अधिक कोचिंग संस्थान हैं। हकीकत में इससे कई गुना संस्थान संचालित हैं। अधिकांश में छात्र और छात्राएं दोनों को ही कोचिंग दी जाती है। पढ़ने आने वाली छात्राओं को प्रभावित करने के लिए गैर छात्र भी इनमें पहुंचते हैं। संस्थान के अलावा आने-जाने के दौरान भी वह लड़कियों को परेशान कर रहे थे। कोई बड़ी घटना होने से पहले 13 जनवरी को इस मुद्दे पर खबर प्रकाशित हुई। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई, एसएसपी ने इसके लिए एक टीम गठित की है। जो पुलिस रोजाना पैदल गश्त करेगी। नौरंगाबाद चौकी से बलराम सिंह चौराहा होते हुए पक्का तालाब चौराहा तक पुलिस गश्त कर रही है। मोबाइल शक्ति टीम को गश्त करता देख अराजक तत्व बाइक लेकर गलियों से निकल रहे हैं। यह टीम गलियों में भी इनपर नजर रख रही है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया बलराम सिंह चौराहा पर एक क्यू आरटी को तैनात है। साथ ही चेतक मोबाइल व मोबाइल शक्ति टीम की पिकेट को चौगुर्जी में तैनात किया गया है।यह टीमें अराजक तत्वों पर नजर रख रही हैं। बिना वजह घूमने वाले नव युवकों को पकड़ कर उनके परिवार के लोगों का नंबर लेकर कार्रवाई के लिए चेतावनी दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।