Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsPolice Arrest Gang Stealing Mobile Phones Worth 2 Crore from Container Using Digital Lock

दो करोड़ के मोबाइल फोन पार करने में छह दबोचे

Etawah-auraiya News - कंटेनर का डिजिटल लॉक खोलकर किया था खेल कार में 202 मोबाइल फोन व साढ़े 10 लाख की नगदी बरामद सफलता पाने वाली पुलिस टीमों को 25 हजार इनामफोटो.16. पकड़ी का

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाThu, 16 Jan 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on

इटावा, संवाददाता। कंटेनर का डिजिटल लॉक खोलकर दो करोड़ रुपए की कीमत के मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोच लिया है। गिरोह के पकड़े गये छह बदमाशों से चोरी किये गये एक नामी कंपनी के 202 मोबाइल फोन भी बरामद किये गये। दो करोड़ कीमत के फोन चोरी किये गये थे, अभी बचे हुये फोनों की बरामदगी नहीं हो सकी है। एसएसपी ने बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के पुरस्कार देने की घोषणा की है। नागालैण्ड के नंबर के कंटेनर में दिल्ली डिपो से 28 दिसंबर को एक नामी कंपनी के 21 करोड़ की कीमत मोबाइल फोन लोड करके कोलकाता के लिये भेजे गये थे। 31 दिसंबर को कोलकाला कंटेनर पहुंचने पर जब गिनती की गयी तो उसमें 202 मोबाइल फोन कम थे। इस पर कंपनी के इंजीनियरों ने गहनता से छानबीन की तो पता चला कि इकदिल थाना क्षेत्र में नारायण ढाबा पर कंटेनर रुका था। वहीं पर डिजिटल लॉक से छेड़छाड़ की गयी थी। कंपनी के ट्रांसपोर्ट मैनेजर देवरिया मड़कदा में रहने वाले दुर्गेश मिश्रा ने इकदिल आकर मुकदमा दर्ज कराया। एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस की तीन टीम एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में बनाकर इस घटना के खुलासे के निर्देश दिये थे। पुलिस की टीमों ने छानबीन की और सीसीटीवी कैमरे की जांच करके पता कर लिया कि डिजिटल लाक खोलकर इकदिल ढ़ाबे पर ही चोरी की गयी थी। पुलिस ने बुधवार दोपहर में लक्जरी कार सवार छह लोगों को नेशनल हाईवे पर बिरारीपुल पर पकड़ा। कार की तलाशी लेने पर उसमें 202 मोबाइल फोन, साढ़े 10 लाख रुपए की नगदी तथा चोरी करने के उपकरण बरामद हुए। पकड़े गए शातिरों ने अपने नाम उन्नाव सफीपुर के गांव गोटहिया का रोहित, अलीगढ़ अतरौली का राजवीर, एटा पिलुआ में बड़ागांव का मोहित व नागेंद्र सिंह, एटा के थाना अवागढ़ वीरनगर का विजय कुमार और कोतवाली एटा में जरसमी का चांद खान बताये। इन सभी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया नगदी बेचे हुए मोबाइल फोनों से प्राप्त हुई है।

ड्राइवर ही बन गए रक्षक से भक्षक

एसएसपी ने बताया कि कंटेनर का डिजिटल लॉक खोलने में ड्राइवर ही रक्षक से भक्षक बन गये। मोहित, नागेंद्र तथा राजवीर ने लॉक खोलकर चोरी को अंजाम दिया। टेंपरिंग करके फिर से बॉक्स लॉक कर दिए। इन लोगों के हरियाणा में गुरुग्राम, फरीदाबाद, अलीगढ़, दिल्ली सहित अन्य कई शहरों में नेटवर्क है। राजवीर के खिलाफ लखनऊ अलीगढ़ में दर्ज है। इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है। 202 मोबाइल फोनों की कीमत 50 लाख रुपए बताई गई है। इस नेटवर्क को जल्द ध्वस्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी पूरी रिकवरी नहीं की गयी है।

पुलिस टीम को मिलेगा 25 हजार का इनाम

एसएसपी संजय वर्मा ने मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। पुरस्कार पाने वाले एसओजी टीम प्रभारी जितेंद्र प्रसाद शर्मा, सर्विलांस टीम प्रभारी नागेंद्र चौधरी, इकदिल थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान, इंस्पेक्टर तारिक खान, एसआई करणवीर, राजवीर, अजय कुमार, हेका धीरेंद्र दुबे, पुष्पेंद्र, सचिन बाजपेई, ललित कुमार, अमित कुमार, इंदल सिंह की एसएसपी ने सराहना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें