एटीएम से चोरी का प्रयास करने वाला गिरफ्तार
Etawah-auraiya News - इटावा। संवाददाता सैफई में दो दिन पहले सैफई मेडिकल कॉलेज तथा हैंवरा में
इटावा। संवाददाता सैफई में दो दिन पहले सैफई मेडिकल कॉलेज तथा हैंवरा में एटीएम से रुपये चुराने का प्रयास करने वाले शातिर को गुरुवार पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से एटीएम तोड़ने के उपकरण भी बरामद हुए हैं।
थाना प्रभारी अलमा अहिरवार ने बताया कि सैफई मेडिकल कॉलेज परिसर में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में एटीएम लगा है। इसका रखरखाव तमिलनाडू की एक कंपनी करती है। बीते मंगलवार इस एटीएम में कार्ड लगाने वाले शटर को तोड़ दिया गया। रुपये चुराने का प्रयास किया गया। इस आशय का केस कंपनी की ओर से अधिकृत लीगल एडवाइजर ने अपने सहयोगी अधिवक्ता कासगंज में थाना सिंहपुरा क्षेत्र में गांव वीनामऊ में रहने वाले अनूप कुमार के जरिए दर्ज कराया। मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी मोहनवीर सिंह टीम के साथ आरोपित की तलाश में जुटे थे। सटीक सूचना पर बुधवार रात सैफई किसान बाजार घंटाघर गेट के पास मैनपुरी के थाना कुर्रा क्षेत्र में गांव पलिया में रहने वाले श्यामवीर सिंह को पकड़ा। इसके पास से एक पेचकस, प्लास, चाकू तथा मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि दो दिन पहले इस एटीएम के साथ हेवरा में भी एटीएम से रुपये चुराने का प्रयास किया था। बुधवार रात फिर से रुपये चोरी करने की फिराक में आया था लेकिन पकड़ा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।