Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाPhoto taken on social media with illegal ashala found in jail

अवैध असलहा के साथ सोशल मीडिया पर डाली फोटो, मिली जेल

बकेवर। हिंदुस्तान संवाद सोशल मीडिया पर अवैध असलहा के साथ फोटो खीचकर अपलोड करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 8 May 2021 11:11 PM
share Share

बकेवर। हिंदुस्तान संवाद

सोशल मीडिया पर अवैध असलहा के साथ फोटो खीचकर अपलोड करने वाले एक युवक को उस समय यह कृत्य महंगा पड़ गया। शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सियासत गार्डन के पास से एक अधिया 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक युवक की तस्वीर अवैध अधिया के साथ वायरल हो रही थी सोशल मीडिया सेल द्वारा उक्त युवक की पड़ताल कर जानकारी जुटाई गयी जिस पर उक्त युवक की पुलिस तलाश कर रही थी कि तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर अवैध अधिया तमंचा सहित वायरल हो रही है है वह कस्वा लखना में शादी समारोह में शामिल होने आ रहा है। सूचना पर लखना चौकी प्रभारी चिन्तन कौशिक मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और सिया गार्डन के पास खडे युवक को धर दबोचा। पुलिस हिरासत में आये युवक की जामा तलाशी लेने पर उसके पास से एक अधिया 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए उसने अपना नाम दीपक यादव पुत्र अभिलाख सिंह निवासी ग्राम फूटता थाना चकरनगर इटावा बताया ।पुलिस ने युवक के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें