Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाPeople are not being aware of flying social distancing

लोग नहीं हो रहे जागरूक सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

जसवंतनगर। संवाददाता तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच जसवंतनगर क्षेत्र के लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 17 May 2021 11:23 PM
share Share

जसवंतनगर। संवाददाता

तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच जसवंतनगर क्षेत्र के लोग कुछ ज्यादा ही बेफिक्र नजर आ रहे हैं और यहां प्रमुख बाजारों में खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ते देखी जा सकती हैं।

सदर बाजार में कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इनमें बड़ा चौक, सदर बाजार, छोटा चौक और नदी के पुल व किराना मार्केट प्रमुख हैं। जसवंतनगर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है सरकार कह रही है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग रखें, मॉस्क पहनें और जरूरत पर ही घर से बाहर निकलें, भीड़ ना लगाएं क्योंकि सावधानी इलाज से बेहतर है। मगर लोगों पर इसका असर होता दिखाई नहीं दे रहा । इसके उलट तस्वीर यहां के प्रमुख बाजारों में दिख रही है और जमकर कोविड-19 के नियमो धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। लोग सुबह सब्जी राशन इत्यादि खरीददारी के लिए अचानक टूट पड़ते हैं इस कारण एकदम भीड़ बढ़ जाती है।

कुछ व्यापारियों का कहना है कि यदि सरकार सभी प्रकार की दुकानें क्रमानुसार खुलवाना शुरू कर दे तो उनकी रोजी-रोटी भी चलेगी और फिजूल होने वाली वाली भीड़ से भी बचा जा सकेगा और कोरोना नियमों का पालन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें