Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsPanchayat Assistants Meeting New Guidelines for CSC Operations in Mahwa Block

मिनी सचिवालय में बनेगें ग्रामीणों के सभी प्रमाणपत्र

Etawah-auraiya News - सीएससी संचालन सही से न होने पर रुकेगा मानदेय महेवा। संवाददाता ब्लॉक क्षेत्र की सभी 91 ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सहायकों की आवश्यक बैठक एडीओ पंचा

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 15 Jan 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on

महेवा, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र की सभी 91 ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सहायकों की आवश्यक बैठक एडीओ पंचायत इंद्रपाल सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें प्रत्येक पंचायत में मिनी सचिवालय पर सीएससी चालू करने तथा पंचायत स्तर पर ही आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने को लेकर निर्देश गए। उन्होंने कहा कि जिनके द्वारा सीएससी सुचारू रूप से नहीं चलाया गया तो उनका मानदेय अवरुद्ध किया जाएगा। जिन पंचायतों में बिजली अथवा उपकरणों से संबंधित कमियां थी उन्हें शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया गया। जिला समन्वयक सीएससी ब्रजेश कुमार मिश्रा ने सभी पंचायत सहायकों को बताया कि शासन की मंशानुसार ग्रामीणों को गांव में ही राजस्व, पंचायत, शिक्षा आदि से संबंधित सुविधाएं मिले इसलिए पंचायत घर पर ही एक दिन में कम से कम 10 लोगों के प्रमाण पत्र जारी करें। वहीं नवनियुक्त पंचायत सहायकों की आईडी भी बैठक में जारी की गई। इस दौरान खंड प्रेरक संतोष कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर ऋतिक कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें