हैवरा कालेज में कार्यशाला 9 को
Etawah-auraiya News - इटावा। संवाददाता सैफई में चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज, हैवरा में 9 अक्टूबर को
इटावा। संवाददाता सैफई में चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज, हैवरा में 9 अक्टूबर को एकदिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला बौद्धिक संपदा अधिकार जागरूकता पर है, जो छात्रों शिक्षकों एवं उद्यमियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और उपयोगी सिद्ध होगी।
मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर भरत एन सूर्यवंशी, सहायक नियंत्रक (पेटेंट एवं डिजाइन), आईआईटी नागपुर उपस्थित होंगे। इच्छुक प्रतिभागी कार्यशाला संयोजक प्रोफेसर सरोज यादव एवं सह संयोजक नवीन कुमार यादव, सहायक आचार्य से पंजीकरण के लिये संपर्क करें। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा एवं उप-प्राचार्य प्रो. फतेह बहादुर सिंह ने कार्यशाला का लाभ उठाने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।