Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsOfficers inspected counting centers

अधिकारियों ने किया मतगणना केन्द्रो का निरीक्षण

Etawah-auraiya News - जसवंतनगर/ बकेवर हिन्दुस्तान संवाद पंचायत चुनावों के लिए संभावित मतगणना स्थल का...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 2 April 2021 11:51 PM
share Share
Follow Us on

जसवंतनगर/ बकेवर हिन्दुस्तान संवाद

पंचायत चुनावों के लिए संभावित मतगणना स्थल का शुक्रवार को डीएम श्रुति सिंह व एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने जीजीआईसी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम व अन्य अधिकारियों से चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली।

जिलाधिकारी व बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पंचायत चुनाव को लेकर व्यवस्था चाकचौबंद करने के लिए जीजीआईसी, ब्लाक परिसर व तहसील परिसर का मतगणना केन्द्र के लिए निरीक्षण किया। उन्होने निरीक्षण कर मतपेटियों की सुरक्षा व सुविधाओं की जानकारी ली। दोनों अधिकारियों ने पोलिंग पार्टियो का ठहराव स्थल व मतपेटियों को रखने के साथ सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश, मतगणना केंद्र तक जाने वाली सड़क, शौचालय, इंटरनेट आदि की व्यवस्था की पड़ताल की। उन्होने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के साथ ही मतदान स्थल पर मतदान कार्मिकों के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सी, मेज, पंखा व प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। खामियों को दुरुस्त करने के लिये उन्होने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम नन्द प्रकाश मौर्य, सीओ साधू राम, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नवरत्न गौतम मौजूद रहे।

इसी तरह महेवा की मतगणना जनता डिग्री कालेज बकेवर में कराई जाएगी। इसके लिए डीएम श्रुति सिंह व एसएसपी बृजेश सिंह ने शुक्रवार को जनता डिग्री कालेज का निरीक्षण किया ताकि यहां मतगणना केन्द्र बनाया जा सके। इस मौके पर एसडीएम नम्रता सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कोतवाल ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

भरथना। मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं का सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल नागेन्द्र कुमार पाठक ने निरीक्षण किया। उन्होने भरथना क्षेत्र में पाली खुर्द, साम्हो, वैशोली, भानपुर, सहजपुर व ज्ञानपुर में बनाए गए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होने गांव के लोगों से मिलकर उनकी बात सुनी और मतदान के दिन निर्भय होकर मतदान करने के लिए कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें