Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाNHAI Installs Safety Guards at Black Spots on National Highway to Prevent Accidents

हाइवे पर हादसे रोकने को ब्लैक स्पॉट पर लग रहे सेफ्टी गार्ड

एनएचएआई ने बकेवर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर चार स्थानों पर ब्लैक स्पॉट के खिलाफ सुरक्षा गार्ड लगाने का निर्णय लिया है। इससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी क्योंकि लोग डिवाइडर पार नहीं कर सकेंगे। सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 19 Nov 2024 09:20 PM
share Share

बकेवर। एनएचएआई अब नेशनल हाईवे पर ब्लैक स्पॉट पर सेफ्टी गार्ड लगवा रही है। बकेवर क्षेत्र में करीब चार स्थानों पर बीच के डिवाइडर पर सेफ्टी गार्ड लगाए जा रहे हैं। सिक्सलेन हाईवे पर जगह- जगह लोगों के डिवाइडर पार करने के चलते दुर्घटनाएं भी बढ़ रही है। लोगों को सड़क पार करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कई स्थानों पर सर्विस रोड नहीं बनी हैं। बकेवर में पश्चिमी तिराहा व पश्चिमी पूर्वी तिराहा पर ओवरब्रिज न बने होने के कारण आसपास के गाँवों के लोग कस्बा बकेवर व लखना जाने के लिए कई लोग भरथना ओवरब्रिज से न जाकर डिवाइडर को ही पार कर गुजरते हैं। इन स्थानों को प्रशासन ने ब्लैक स्पॉट घोषित कर रखा है। जिमसें बकेवर क्षेत्र का गोमती पेट्रोल पंप, सरायमिठ्ठे गांव के सामने, भरथना ओवरब्रिज के पहले, शेरपुर गांव के सामने पूर्वी तिराहा, महेवा में शाह फ़ूड एवं पेट्रोल पम्प ब्लैक स्पॉट हैं। इस स्थानों पर बाइक सवार व साईकिल सवार लोग बकेवर लखना जाने के लिए शॉर्टकट के लिए डिवाइडर को पार करते हैं। जिससे उनके साथ दुर्घटना हो जाती हैं। डिवाइडर पर पाँच सौ मीटर तक दोनों साइडों से सेफ्टी गार्ड लगवाए गए हैं। सेफ्टी गार्ड लगवा रहे एनएचएआई के सुपर वाइजर अमरजीत ने बताया ब्लैक स्पॉट पर पाँच सौ मीटर तक दोनों साइड सेफ्टी गार्ड लगवाए जा रहे हैं। जिससे कोई भी डिवाइडर पार करके सड़क के इधर-उधर नहीं जा सकेगा। सभी को ओवर ब्रिज के नीचे से ही हाइवे पार करके जाना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें