नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने ठीक कराए हैंडपंप
Etawah-auraiya News - बकेवर। हिन्दुस्तान संवाद महेवा विकास खंड की ग्राम पंचायत सुनवर्षा से नव निर्वाचित ग्राम...
बकेवर। हिन्दुस्तान संवाद
महेवा विकास खंड की ग्राम पंचायत सुनवर्षा से नव निर्वाचित ग्राम प्रधान ने गांव को पेयजल की समस्या से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से निजी संसाधनों से गांव मे खराब पड़े हैण्डपम्पों को सही कराकर पेयजल आपूर्ति शुरु कराई। प्रधान की इस पहल का ग्रामीणों ने स्वागत किया है।
ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित महिला प्रधान सत्यवती पत्नी लल्लन ने गांव के लोगों से वायदा किया था कि वह यदि निर्वाचित होगी तो वह गांव में खराब पड़े हैण्डपम्पों को सही कराकर गांव की पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करेगी। उनके इस वायदे पर गांव के लोगों ने विजय दिलाई जिसपर ग्राम प्रधान ने अपने निर्वाचन के दूसरे ही दिन गांव में खराब पड़े आधा दर्जन हैण्डपम्पों को अपने संसाधनों से सही कराकर गांव के ग्रामीणों को दिये गये आश्वासन को पूरा किया। इससे पेयजल के लिए भटक रहे लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया। उनके इस कार्य की पूर्व प्रधान गणेश त्रिपाठी सहित ग्रामीणों ने प्रशंसा की और कहा कि इसी प्रकार अन्य प्रधान भी इसे नजीर समझ कोरोना महामारी काल मे ग्रामीणों की समस्या के निराकरण के कार्य मे लग जाऐ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।