पैथॉलाजी के बाहर लगने बाली भीड़ से मिलेगी मरीजों को निजात
इटावा के जिला पुरुष अस्पताल में पैथोलॉजी के बाहर की भीड़ को कम करने के लिए नया रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाया जा रहा है। इससे मरीजों को रिपोर्ट लेने और रजिस्ट्रेशन में राहत मिलेगी। लगभग 250 से 300 मरीज हर...
इटावा। बड़े अस्पतालों की तरह अब जिला पुरुष अस्पताल में भी मरीजों को पैथोलॉजी के बाहर लगने वाली भीड़ से जल्द ही निजात मिलेगी। अभी ब्लड सैंपल कक्ष में ही रजिस्ट्रेशन भी होते हैं और जांच रिपोर्ट भी दी जाती है जिसके चलते पैथोलॉजी के बाहर भीड़ का जमावड़ा रहता है और लोग परेशान होते हैं। अब पैथोलॉजी के सामने ही अलग से एक नया काउंटर बनाया जा रहा है जिस पर सिर्फ मरीजों के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे और इस काउंटर से ही जांच रिपोर्ट भी दी जाएगी। जिला अस्पताल में पैथोलाजी के बाहर होने वाली भीड़ तथा मरीजों व स्टाफ को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रशासन द्वारा एक नया काउंटर तैयार किया जा रहा है। काउंटर के शुरू हो जाने के बाद मरीजों को काफी राहत मिलेगी। पुरुष अस्पताल में हर रोज लगभग 250 से 300 मरीज पैथॉलाजी में जांच कराने के लिए पहुंचते हैं। लैब के बाहर जांच के लिए रजिस्ट्रेशन कराने व रिपोर्ट लेने वालों की भीड़ उमड़ती है, तो वहीं इसी कक्ष में मरीजों के खून का सेंपल भी लिया जाता है। ऐसे में यहां पर होने वाली भीड़ के चलते मरीजों व स्टाफ दोनों को ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अस्पताल प्रशासन द्वारा अब एक नए काउंटर को तैयार कराया जा रहा है। इसके तैयार होने के बाद अब ब्लड बैंक से एक्सरे व वार्डो को जाने वाली गैलरी में पैथोलॉजी के बाहर लगने वाली मरीजों की भीड़ से राहत मिलेगी। वहीं दूसरी ओर भूतल पर बने सीएमएस कक्ष के सामने से हृदय रोग विभाग की ओर जाने वाली गैलरी में कोने पर बनी बंद सीढ़ियों के नीचे एक कक्ष तैयार किया जा रहा है। इसके बनने के बाद यहां पर दो काउंटर संचालित किए जाएंगे। जिसमें एक काउंटर पर ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को डाक्टर द्वारा लिखी जाने वाली खून की जांच कराने के लिए उनका रजिस्ट्रेशन होगा, जबकि दूसरे काउंटर पर मरीजों को जांच रिपोर्ट दी जाएगी। इस कक्ष में दो कंप्यूटर लगेंगे जिस पर दो आपरेटर काम करेंगे। काउंटर को जल्द संचालित करने को लेकर तेजी से कार्य किया जा रहा है फिलहाल अभी लाइट की फिटिंग की जा रही है।
पैथोलॉजी प्रभारी डा. नीतू द्विवेदी ने बताया कि लैब के बाहर पंजीयन व रिपोर्ट लेने के लिए मरीजों की लंबी लाइन लगती है और मरीजों के खून का सेंपल भी इसी कक्ष में लिया जाता है। लेकिन अब एक नया काउंटर तैयार हो रहा है जहां पर जांच के लिए आने वाले मरीजों का रजिस्ट्रेशन होगा और जॉच रिपोर्ट मिलेगी। इससे यहां लैब के बाहर लगने वाली भीड़ काफी हद तक कम होगी। अभी तक यहां लैब के बाहर एक ही काउंटर पर मरीजों को रिपोर्ट दी जाती है और रजिस्ट्रेशन भी किया जाता है। नया काउंटर शुरू होने के बाद काफी राहत मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।