युवक की हत्या कर खेत में फेंकने का केस दर्ज
जसवंतनगर में युवक इंद्रेश तिवारी की हत्या कर शव खेत में फेंकने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। इंद्रेश का मोबाइल बंद होने पर उसके शव की जानकारी सोशल...
जसवंतनगर। युवक का हत्या करके शव खेत में फेंकने के मामले में उसे साथ ले जाने वाले व उसके साथियों के खिलाफ हत्या करके सबूत मिटाने का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह गांव नगला छंद के निकट 26 वर्षीय इंद्रेश तिवारी का हत्या किया शव मिला था। मृतक के ताऊ बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि उनका भतीजा अपनी मां को बताकर विमल नाम के व्यक्ति के साथ गया था। बाद में इंद्रेश का मोबाइल बंद था सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ कि एक युवक का उक्त गांव के पास खेत में शव पड़ा हुआ है। विमल ने अपने किसी साथी के साथ मिलकर भतीजे इंद्रेश की हत्या कर लाश छुपाने के उद्देश्य से खेत में फेंक गया। हत्या करके सबूत मिटाने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा। चार टीमें लगी हुई हैं। सूत्रों की माने तो पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।