सड़क हादसों में पिता बेटी सहित आठ लोग घायल
Etawah-auraiya News - जसवंतनगर। अलग-अलग घटित हुए सड़क हादसों में बाइक सवार पिता बेटी सहित आठ लोगलग घटित हुए सड़क हादसों में बाइक सवार पिता बेटी सहित आठ लोग
जसवंतनगर। अलग-अलग घटित हुए सड़क हादसों में बाइक सवार पिता बेटी सहित आठ लोग घायल हो गए। ऑटो गोवंश से टकराकर पलट गया जिसमें चार प्रतियोगी छात्र सहित पांच लोग घायल हुए। थाना वैदपुरा क्षेत्र में गांव अधियापुर में रहने वाले शैलेश कुमार अपनी बेटी यशिका जो नोएडा में मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट है उसे छोड़ने बुधवार को बाइक से कुबेरपुर जा रहे थे, नेशनल हाईवे पर थाना क्षेत्र में गांव नगला नवल के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक लोडर से टक्कर हो गई जिससे पिता और बेटी सड़क पर गिरकर घायल हो गए जबकि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस ईएमटी रवि यादव और पायलट सुनील यादव ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। दूसरी घटना में थाना क्षेत्र में मलाजनी मोड़ पर गांव भतौरा के रहने वाले सुजीत कुमार को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया, वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जसवंतनगर सीएचसी से सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। तीसरे हादसे में इसी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर गांव भावलपुर के पास अचानक गोवंश के सामने आ जाने सवारियों से भरा ऑटो टकराकर पलट गया। ऑटो में सवार गांव धनुवा का ऑटो ड्राइवर युनुस, इसी गांव के ईश्वर दयाल की बेटी निशू, राजकुमार की बेटी पूनम उसका भाई गुलशन सविता तथा गांव फतेहपुरा में रहने वाले राजपाल की बेटी सृष्टि घायल हो गई। सूचना पर एंबुलेंस लेकर पहुंचे ईएमटी अनूप कुमार व पायलट सतेंद्र सिंह ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया, निशू की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। ऑटो में घायल चार प्रतियोगी छात्र हैं जो गांव धनुवा से ऑटो में सवार होकर जसवंतनगर में कोचिंग पढ़ने आ रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।