पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधे जरूरी: आदित्य यादव
Etawah-auraiya News - इटावा। संवाददाता सैफई में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाना और उन्हें
इटावा। संवाददाता सैफई में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाना और उन्हें संरक्षित करना बहुत जरूरी है यदि हम इसके लिये अभी से जागरूक न हुए और तेजी से इस दिशा में काम न शुरू किया तो इसका खामियाजा आने वाली पीढ़ियों को भुगतना पड़ेगा। यह कहना है बदायूं से सांसद आदित्य यादव का। वह एसएस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्रधानाचार्य एनएस यादव के साथ पौधा रोपण के बाद स्कूली बच्चों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि हर व्यक्ति को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए। पेड़ पौधे परिवेश के साथ पर्यावरण को भी शुद्ध करते हैं और पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त करते हैं। इस दौरान प्रधानाध्यापक सहित काफी संख्या में अध्यापक व बच्चे मौजूद रहे। इससे पहले सांसद आदित्य यादव के पहुंचने पर उनका कालेज के प्रधानाचार्य ने स्वागत किया तथा उनसे पौधरोपण का आग्रह किया। इसके बाद उन्होंने बच्चों को अपने अभिभावकों को पौधरोपण के साथ ही उन्हें संरक्षित करने की जरूरत पर जोर देने के लिए प्रेरित भी किया। इस मौके पर कार्यवाहक प्रबंधक कर्मराज सिंह, एसएस मेमोरियल एजुकेशन एकेडमी के प्राचार्य डॉ अवधेश श्रीवास्तव, सुघर सिंह शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश राजपूत, सुमित कुमार शर्मा, सहायक अध्यापक रामेश्वर दयाल, चंद्रपाल कुशवाहा, संतोष त्रिपाठी, अखिलेश यादव, अभिषेक यादव, राजीव कुमार, प्रतिभा शर्मा रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।