इटावा में मदर्स डे पर स्कूल में हुआ विशेष कार्यक्रम
Etawah-auraiya News - पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल मानिकपुर मोड़ पर मातृ दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल मानिकपुर मोड़ पर मातृ दिवस के उपलक्ष्य

पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल मानिकपुर मोड़ पर मातृ दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश चंद्र यादव डीटीसी, सीबीएसई ने विद्यार्थियों को मातृ सम्मान और संस्कारों के महत्व पर प्रेरणादायक संदेश दिए। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से की। नृत्य, गीत और कविताओं के माध्यम से माताओं के प्रति प्रेम और आदर व्यक्त किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. कैलाशचंद्र यादव ने कहा कि माँ न केवल परिवार की आधारशिला होती है, बल्कि वह बच्चों के चरित्र निर्माण की पहली गुरु भी होती है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपनी माता के प्रति कृतज्ञता प्रकट करें और उनके मूल्यों को अपने जीवन में अपनाएं।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने हस्त निर्मित माँ को समर्पित कार्ड प्रदर्शनी के जरिए सभी उपस्थितजनों को भावुक कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।