जाम से निजात दिलाने में व्यापारी करें पुलिस का सहयोग
शिवरात्रि व अली-डे को लेकर रविवार को कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शहर के व्यापारियों समेत प्रबुद्धवर्ग के लोग शामिल हुए और त्यौहार को लेकर शहर में लगने...
शिवरात्रि व अली-डे को लेकर रविवार को कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शहर के व्यापारियों समेत प्रबुद्धवर्ग के लोग शामिल हुए और त्यौहार को लेकर शहर में लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कोतवाल ने लोगों ने उनकी राय ली।
रविवार को पीस कमेटी की बैठक में शहर कोतवाल रमेश सिंह लोगों से उनका परिचय लिया और अपना भी परिचय कराया। इस दौरान उन्होंने कड़े तेवर में कहा कि वह कमजोरों के साथ हैं लेकिन अपराधियों को सुकून से रहने नहीं देंगे। शहर में अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही होगा। शहर में शांति व्यवस्था कायम करेंगे और गलत काम मे किसी की सिफारिश नही मानेंगे। उन्होंने आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि इटावा की गंगा-जमुनी संस्कृति को हमेशा बनाए रखें। इसके साथ ही उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि त्यौहारों के समय बाजार में भीड़-भाड़ अधिक होती है। शिवरात्रि पर कावड़िएं कावड़ लेकर आते हैं और शहर के नीलकंठ, टिक्सी मंदिर समेत आदि स्थानों पर जाते हैं। जिससे जाम की स्थित भी बन जाती है। इसलिए व्यापारी सहयोग करें और दुकानों के बाहर लगने वाले अतिक्रमण को स्वयं दूर कर लें। व्यापारी नेता मनीष जैन ने कहा कि हथठेला व ऑटो से आए दिन शहर में जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में शिवरात्रि पर इनसे निपटने के लिए अलग से इंतजाम किए जाने चाहिए। समाजसेवियों ने साबितगंज से लेकर तहसील चौराहा तक लगने वाले हथठेलाओं को हटवाने की भी मांग की। इस दौरान इंस्पेक्टर क्राइम मो. हामिद, सर्राफ व्यापारी श्याम सूरी वर्मा, डॉ. आशीष दीक्षित, मुस्ताक चौधरी, शफी अहमद, सभासद शरद बाजपेई, जमीर हसन, डॉ. सुधीर गुप्ता, झम्मन कुरैशी, सभासद इलियास, सुरेश यादव, हरी गुप्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।