बसपा ने मनाया पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन
Etawah-auraiya News - फोटो 15 जन्मदिन कार्यक्रम में मंचासीन बसपा नेता इटावा संवाददाता बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्म
इटावा, संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन बहुजन समाज पार्टी की ओर से जोर-जोर से मनाया गया। इस मौके लाइनपार क्षेत्र में स्थित जेपी गार्डन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बसपा नेताओं ने समाज के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती द्वारा किए गए कार्यों को बताया। इसके साथ ही उनके दीर्घायु होने की कामना की गई । यह भी कहा गया कि सभी साथी पूरी शक्ति के साथ पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के साथ हैं । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य मंडल प्रभारी कानपुर संजय गौतम रहे। इस मौके पर मंडल प्रभारी कानपुर मनोज जिला अध्यक्ष शीलू दोहरे पूर्व विधायक रेखा छागला जिला प्रभारी सुरजन सिंह व विनोद शाह अनार सिंह राजपूत नंदराम यादव शिवनाथ पाल सभासद सुनील अंबेडकर राकेश कठेरिया महेंद्र पांडे इमरान अहमद मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।