Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाMassive Fire in Bharthana Scrap Warehouse Engulfed Millions in Loss

कबाड़ गोदाम में आग से लाखों का सामान हुआ राख

भरथना नगर में एक कबाड़ गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की तेज लपटों और धुएं के गुबार ने आसपास के लोगों में दहशत फैला दी। फायर ब्रिगेड ने तीन घंटे की मेहनत से आग पर काबू पाया, लेकिन लाखों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 22 Nov 2024 09:12 PM
share Share

भरथना। नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब आसमान में काले धुएं का गुबार दो घंटे तक मंडराता नजर आया। कबाड़ गोदाम में अज्ञात कारण से लगी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था। आग की तेज लपटें बाहर निकलने लगीं जिससे हाहाकार मच गया। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों से तीन घंटे कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। इस दौरान लाखों का सामान जलकर राख हो गया। भरथना नगर में मंडी रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के पास इसी नगर में मोहल्ला बालूगंज के चंदन की कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई। जिसने पल भर में विकराल रूप धारण कर लिया। बगल में अनाज गोदाम भी होने से आग ने उसको भी चपेट में ले लिया। धुआं का गुबार तेजी से फैलने तथा आग की लपटें बाहर निकलने से आसपास के लोगों में हाहाकार मच गया। लोग अपने घरों व दुकानों की छत पर पहुंचकर स्थिति पर नजर रखने लगे थे। सूचना मिलते ही सीओ भरथना अतुल प्रधान, थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह, नगर चौकी प्रभारी समसुल हसन फोर्स तथा फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने छह गाड़ियों से तीन घंटे कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। लेकिन कुछ देर बाद आग फिर से भड़कने लगी। हालांकि कुछ देर और पानी की बौछार डाली गयी, इससे आग पर काबू पा लिया गया। पूरी तरह आग बुझने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली। कबाड़ गोदाम स्वामी चंदन ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया कि आग से 10 से 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पड़ोस में बने अनाज गोदाम का भी कुछ हिस्सा जल गया है। लेकिन किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें