Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsManish Yadav took back the form said the party 39 s strategy

मनीष यादव ने लिया पर्चा वापस, बोले थी पार्टी की रणनीति

Etawah-auraiya News - इटावा। हिन्दुस्तान संवाद रविवार को पंचायत चुनाव के घोषित कार्यक्रम के अनुसार नामति के तहत नामांकन किया था और उसी रणनीति के तहत आज वापस लिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 11 April 2021 11:13 PM
share Share
Follow Us on

इटावा। हिन्दुस्तान संवाद

रविवार को पंचायत चुनाव के घोषित कार्यक्रम के अनुसार नाम वापसी को लेकर दिन भर ब्लॉक कार्यालयों व कलेक्ट्रेट में लोगों की आवाजाही देखने को मिली। जिला पंचायत सदस्य पद पर ताखा प्रथम वार्ड से पर्चा दाखिल करने वाले भाजपा नेता मनीष यादव ने अपना नामांकन दोपहर में पहुँच कर वापस ले लिया। उन्होंने इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मंजीत यादव को जिताने की अपील की। मनीष यादव पतरे ने बताया कि उन्होंने पार्टी की रणनीति के तहत नामांकन किया था और उसी रणनीति के तहत आज वापस लिया है। उन्होंने बताया कि वो पूरी तरह से बीजेपी के प्रत्याशी मंजीत यादव को और पार्टी के अन्य उम्मीदवारों को जिताने के लिये काम करेंगे। जिलाध्यक्ष अजय धाकरे ने कहा कि मनीष यादव पार्टी के कद्दावर नेता है और पार्टी पंचायत चुनाव में उन्हें एक छोटी जगह से खड़ा करके चुनाव लड़वाने की जगह पूरे जिले में और अन्य जिले में इनका इस्तेमाल करेगी और इनके कद के लाभ लेगी। दरअसल 8 अप्रैल को नामांकन के अंतिम दिन दोपहर बाद अचानक कलेक्ट्रेट पहुँच कर मनीष यादव ने ताखा प्रथम वार्ड से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अपना पर्चा दाखिल करके सभी को चौका दिया था। जबकि भाजपा ने पहले ही यहाँ से मंजीत यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था। अब भले ही इसे भाजपा की रणनीति का हिस्सा कहा जा रहा हो लेकिन उस दौरान पार्टी के बड़े रणनीतिकार भी इस निर्णय से सकपका गए थे। वहीं महेवा तृतीय वार्ड से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्यशी कपिल कुमार ने नामांकन वापस ले लिया। कपिल कुमार दिवाकर ने भाजपा के प्रत्याशी आयुष कुमार को समर्थन का ऐलान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें