काफी अव्यवस्थित रही महेवा की मतगणना
Etawah-auraiya News - बकेवर। हिंदुस्तान संवाद महेवा ब्लॉक की पंचायत चुनाव की मतगणना में काफी अव्यवस्था...
बकेवर। हिंदुस्तान संवाद
महेवा ब्लॉक की पंचायत चुनाव की मतगणना में काफी अव्यवस्था रही। दूसरे दिन मतगणना में सुबह मतगणना टेबिलों पर पीने का नही पहुँचा। सेनेटाइजर नही दिया गया। मतगणना कर्मी इसकी शिकायत बार बार करते नजर आए। सबसे अधिक ग्राम पंचायतों वाले महेवा ब्लॉक की 91 ग्राम पंचायत के प्रधान व 106 में से 105 बीडीसी सदस्य पद व पांच जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों की मतगणना जनता कॉलेज बकेवर में हुई। मतगणना के दोनों दिन ही अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। सोमवार को सुबह के समय की मतगणना में कई मतगणना टेबल के कर्मी टेबिल पर पीने की पानी की व्यवस्था नही की गयी थी। जिसके कारण मतगणना कर्मी पीने के पानी के लिए परेशान रहे। मतगणना टेबलों पर सेनेटाइजर की व्यवस्था नही किये जाने से मतगणना कर्मी परेशान रहे। एक मतगणना टेबल के प्रभारी ने इसकी शिकायत कंट्रोल रूम में बैठे एसडीएम सत्यप्रकाश से की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।