एलआईसी के एमडीआरटी एजेंट चुने गये सौरभ
Etawah-auraiya News - इटावा के LIC अभिकर्ता सौरभ राजपूत को बीमा व्यवसाय में उत्कृष्टता के लिए एमडीआरटी एजेंट के रूप में चुना गया है। उन्हें अमेरिका के विश्व स्तरीय संस्थान द्वारा सम्मानित किया जाएगा। यह उपलब्धि उनके लिए और...
इटावा। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा के एलआईसी अभिकर्ता सौरभ राजपूत को बीमा व्यवसाय में उत्कृष्ट कार्य के लिए एमडीआरटी एजेंट के रूप में चुना गया है। एमडीआरटी बनने पर उनका स्वागत किया गया। अमेरिका के विश्व स्तरीय संस्थान एमडीआरटी यानी मिलियन डॉलर राउंड टेबल द्वारा भी सम्मानित किया जाएगा। शाखा के जीवन बीमा सलाहकार सौरभ राजपूत सपा नेता आशीष राजपूत के बेटे हैं। बीमा व्यवसाय में उत्कृष्ट कार्य करते हुए अमेरिका के विश्व स्तरीय संस्थान एमडीआरटी मिलियन डॉलर राउंड टेबल में उनका चयन किया गया है। पहली बार एमडीआरटी बनने पर शाखा प्रबंधक गिरीश कुमार ने सौरभ राजपूत को फूलमाला एवं सोल उड़ाकर सम्मानित किया एमडीआरटी पूरे विश्व के बीमा क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले को चुनती है जिसमें इटावा शाखा के बीमा अभिकर्ता सौरव राजपूत एमडीआरटी से सम्मानित होने वाले दूसरे अभिकर्ता बने हैं। इस सम्मान के लिए मैनेजर राजीव यादव, अखिल गुप्ता डॉक्टर शिवम राजपूत, उत्तम वर्मा, मनोज निगम, हरी सेवक सिंह चौहान, अमित मिश्रा ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।