Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsLand Dispute Leads to Violence in Saifai Family Attacked
खेत जोतने से रोकने पर भांजों को मारापीटा
Etawah-auraiya News - सैफई में अजय सिंह यादव ने अपने मामा अशोक यादव और अन्य पर जमीन विवाद को लेकर हमला करने का आरोप लगाया है। बीती रात जबरन खेत जोतने की कोशिश के दौरान गाली-गलौज और मारपीट हुई। बचाने आए भाई को भी पीटा गया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 29 Nov 2024 10:24 PM
सैफई। थाना में इसी क्षेत्र में गांव मोहटी के अजय सिंह यादव ने अपने मामा इसी क्षेत्र में गांव बघुइया के अशोक यादव, मेहरबान यादव, दिनेश यादव तथा नीरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कहा गया है मामा सुरेंद्र यादव तथा अशोक के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। बीती रात अशोक नामजदों के साथ जबरन खेत जोतने लगे, रोकने पर गाली गलौज करते हुए मारापीटा, भाई सौरभ बचाने आया तो उसे भी मारापीटा। काफी लोगों के आने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।