Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाKartik Purnima Fair Preparations in Puravali Cleanliness Drive and Path Restoration Initiated

कार्तिक पूर्णिमा मेले के लिए तैयारी कराने की मांग

इटावा। संवाददाता ब्लॉक क्षेत्र महेवा के अंतर्गत ग्राम पुरावली में कार्तिक पूर्णिमा के मौके

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाThu, 7 Nov 2024 11:14 PM
share Share

इटावा। संवाददाता ब्लॉक क्षेत्र महेवा के अंतर्गत ग्राम पुरावली में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले के लिए साफ सफाई एवं यमुना नदी के लिए जाने वाले रास्ते को दुरुस्त कराने का प्रार्थना पत्र मेला समिति के लोगों ने एडीओ पंचायत इंद्र पाल सिंह भदौरिया को दिया जिस पर उन्होंने वीडीओ को नियमानुसार मेला लगने के पूर्व व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

ग्राम पुरावली में सैकड़ों वर्षों से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन होता है। पूर्णिमा के मौके पर दर्जनों गांव के लोग, बच्चे, महिलाएं आदि यमुना नदी में स्नान करने आते हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंडित राजीव चौधरी के नेतृत्व में पहुंचे मेला समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रधान सुभाष यादव एवं संयोजक राजू दीक्षित ने रास्ते को सही कराने, मेला ग्राउंड को साफ कराने, मंच आदि की पुताई कराने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें