कालपी में घनी बस्ती में कूड़े के ढेर दे रहे संक्रामक रोगों को दावत
Etawah-auraiya News - कालपी में कचड़ा प्रबंधन व्यवस्था सही नहीं है। पालिका परिषद के पास सफाईकर्मी और वाहन होते हुए भी कूडे के ढेर गलियों में फैले हुए हैं, जो संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ा रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी ने सफाई...
कालपी। संवाददाता नगर में कचड़ा प्रबंधन व्यवस्था ठीक नहीं है। पालिका परिषद के पास एक सैकड़ा से अधिक सफाईकर्मी और दर्जनो वाहन होने के बावजूद कूडे के ढेर गलियों की शोभा बढा रहे हैं जो संक्रामक रोगों को दावत दी रहे है।
नगरपालिका के पास नगर में विकास कार्यो के साथ साफ सफाई सहित अन्य सुविधाओ की भी जिम्मेदारी होती है जिसके तहत प्रतिदिन नगर की गलियो की साफ सफाई कर कचरे का प्रबन्धन भी करना होता है। इसके लिए सफाई कर्मियो के साथ कचड़ा वाहन और उसके निस्तारण के लिए एमआरएफ केन्द्र की भी स्थापना की गई है और इस व्यवस्था पर प्रतिमाह लाखो रूपये खर्च होते हैं तो जनता को इन सुविधाओ के ऐवज में टैक्स भी चुकाना होता है लेकिन इस व्यवस्था के बाद भी नगर की कचरा प्रबंधन व्यवस्था ठीक नहीं है। आलम यह है कि नगर के प्रमुख धार्मिक स्थलो को जाने वाली गली जो अदल सराय मुहल्ला में स्थित है उसमे कचरा सड़क पर फैला पड़ा था तो सदर बाजार कम्पोजिट विद्यालय के सामने भी कचरे का ढेर लोगों को चिढा रहा था इसके अलावा हरीगंज में भी कचरा सड़क तक फैला था जो नगर की सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है। हालांकि यह स्थल तो महज एक उदाहरण हैं जबकि ऐसे नजारे नगर में विभिन्न स्थानों पर देखने को मिलते हैं जो नगर की शोहरत और जनता के स्वास्थ्य के लिहाज से सही नहीं है।
इनसेट
बोले जिम्मेदार
कालपी। ईओ अवनीश कुमार शुक्ला के अनुसार सफाई कर्मियो तथा इस कार्य से जुड़े कर्मचारियों को साफ सफाई और कचरा प्रबंधन के सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं अगर इस कार्य में लापरवाही सामने आई तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।