इटावा में नवोदय विद्यालय में हुआ छात्रा रौनक का चयन
Etawah-auraiya News - राम जानकी विद्या मंदिर की छात्रा रौनक का नवोदय विद्यालय में चयन होने पर विद्यालय में खुशी का माहौल है। अध्यक्ष शिव सागर ने रौनक के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य अभिषेक शुक्ला ने सम्मान...

राम जानकी विद्या मंदिर की छात्रा रौनक का नवोदय विद्यालय में चयन होने पर विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के अध्यक्ष शिव सागर ने सफल छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कोठी कैस्त में स्थित राम जानकी विद्या मंदिर में आयोजित सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य अभिषेक शुक्ला ने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में चयनित छात्रा रौनक को फूल माला पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर छात्रा के पिता सत्यप्रकाश, शिक्षक दीपक कुमार, शैलेश देवी, ममता तिवारी, के.पी. सिंह, रश्मि यादव, विवेक शाक्य आदि नेछात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।