इटावा में रोजगार शिविर में पांच युवाओं का चयन
Etawah-auraiya News - इटावा में आयोजित रोजगार शिविर में एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी ने चयन प्रक्रिया का आयोजन किया। 20 उम्मीदवारों में से 5 युवाओं का चयन सिक्योरिटी गार्ड के पद पर किया गया। भर्ती अधिकारियों ने युवाओं को...
इटावा। ब्लॉक सभागार जसवंत नगर में आयोजित रोजगार शिविर में एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी द्वारा चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 20 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिनमें से पांच युवाओं का चयन सिक्योरिटी गार्ड के पद पर किया गया। चयन प्रक्रिया का नेतृत्व भर्ती अधिकारी गंगा प्रसाद और सहायक भर्ती अधिकारी राहुल सिंह ने किया। उन्होंने चयनित युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपनी नई जिम्मेदारियों को पूरे समर्पण और ईमानदारी से निभाने की प्रेरणा दी। 17 जनवरी शुक्रवार को ब्लाक परिसर में एक रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में 100 पदों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। भर्ती अधिकारी गंगा प्रसाद ने युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने और रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।यह पहल क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।