Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsItawa Safari Park Lioness Rupa s Cubs Thriving After Care

इटावा में सफारी में उछलकूद कर रहे शेरनी रूपा के दो शावक

Etawah-auraiya News - इटावा सफारी पार्क में शेरनी रुपा ने 20-21 अप्रैल को चार शावकों को जन्म दिया। दो शावकों की मौत हो गई और बाकी दो को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। उनकी देखभाल डॉक्टर और कीपर कर रहे हैं। शावकों की आंखें...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 11 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में सफारी में उछलकूद कर रहे शेरनी रूपा के दो शावक

इटावा सफारी पार्क में शेरनी रुपा के दो शावक इन दिनों उछलकूद कर रहे हैं। सफारी में शेरनी रुपा ने 20, 21 अप्रेल को चार शावकों को जन्म दिया था। इनमें से दो शावकों की मौत हो गई। दो शावकों को शेरनी रुपा से अलग करके सुरक्षित स्थान पर रखा गया है जहां डाक्टर व कीपर उनकी देखरेख कर रहे हैं। इन शावकों की आंखे खुल गई है और अब ये उछलकूद भी करने लगे हैं। शेरनी रुपा ने चार शावकों को जन्म दिया था। इनमें से दो शावकों के ऊपर शेरनी रुपा बैठ गई जिसके चलते इन दो शावकों की मौत हो गई थी।

इसके बाद सफारी प्रबंधन ने इन दो शावकों को शेरनी रुपा से अलग करके उन्हे एक अन्य बाड़े में रखा है, जहां सफारी के डाक्टर और कीपर उनकी पूरी देखरेख कर रहे हैं। शेरनी रुपा के इन शावकों को दूध ना पिलाने और उसके गैर जिम्मेदार रवैए के कारण शावकों को उनकी मां से अलग किया गया और कीपर इन दोनो शावकों को हैंड फीडिंग करा रहे हैं। इनकी पूरी देखरेख की जा रही है। इससे पहले भी शेरनी रुपा ने 3 सितम्बर 2023 को एक शावक को जन्म देने के बाद दूध नही पिलाया था। उसकी भी सफारी के कीपरों ने हैंड फीडिंग कराई थी और अब वह शावक बड़ा होकर अपना पूरा भोजन लेने लगा है। सफारी के डायरेक्टर डा. अनिल पटेल ने बताया है कि शेरनी रुपा के शावकों की बेहतर देखभाल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें