इटावा में मां की भूमिका विषय पर आयोजित हुआ स्नेह मिलन
Etawah-auraiya News - अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस पर ब्रह्मा कुमारीज की सिविल लाइन शाखा में मां की भूमिका पर स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जल संरक्षण पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें भूमि जैन ने...

अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस पर ब्रह्मा कुमारीज की सिविल लाइन शाखा पर सुखी एवं स्वास्थ्य परिवार के लिए मां की भूमिका विषय पर स्नेह मिलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर जल संरक्षण विषय आधारित पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें प्रथम पुरस्कार भूमि जैन द्वितीय पुरस्कार एकता सिंह एवं तृतीय पुरस्कार संभव जैन ने प्राप्त किया । केंद्र प्रभारी बीके नीलम ने कहा कि सारे जगत का पालनहार ईश्वर सारे जगत की मां है इसीलिए उन्हें परमात्मा कहते हैं हमें उनकी पालना का रिटर्न देना है उससे संबंध जोड़कर जीवन में सफलता को प्राप्त करें ।जॉइंट ग्रुप की सावित्री अग्रवाल ने कहा कि की मां वह शिल्पी है जो श्रेष्ठ समाज की नींव रखती है जैसे ईंटगारा मिलकर मकान का निर्माण करते हैं ,वैसे ही माँ के डांट और प्यार से मिलकर जीवन की नींद मजबूत होती है।
कवयित्री गीत चतुर्वेदी जगत जननी मां काली की ममता का बखान किया। रति अग्रवाल ने कहा कि मां का काम है बच्चों को अपने परिवेश में ढालना और सुसंस्कारित करना है। जायंट्स ग्रुप की वरिष्ठ अधिकारी उषा यादव ने कहा कि मां की ममता का ऋण कभी चुकाया नहीं जा सकता । संगीता तिवारी एवं पिंकी ने भी अपने विचार रखे । 3 वर्षीय नन्ही बच्ची श्रीजा अग्रवाल ने मां तू कितनी अच्छी है गीत पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत करके उपस्थित जन समुदाय को झूमने पर मजबूर कर दिया ।भूमि जैन एकता सिंह कार्तिक वर्मा आदि ने गीत और कविता के माध्यम से जीवन में मां के महत्व को याद दिलाया। बीके प्रीति ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम एक दिन मातृ दिवस न मनाएं बल्कि ये प्रण करें जैसे मां जीवन भर हमारी परवरिश करती है वैसे हम भी निस्वार्थ स्नेह देकर प्रतिदिन मातृ दिवस मनाएं। उपस्थित सभी माताओं का तिलक व पुष्पों से वंदन किया गया और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।