इटावा में यूपीयूएमएस में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मिडवाइफ दिवस
Etawah-auraiya News - उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के फैकल्टी ऑफ़ नर्सिंग ने अंतरराष्ट्रीय मिडवाइफ दिवस धूमधाम से मनाया। कुलपति डा. पीके जैन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और मिडवाइफ की महत्वपूर्ण भूमिका पर...

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के फैकल्टी ऑफ़ नर्सिंग ने अंतरराष्ट्रीय मिडवाइफ दिवस धूमधाम से मनाया। कुलपति डा. पीके जैन ने सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कुलपति ने कहा कि मिडवाइफ सिर्फ प्रसव कराने वाली नहीं होतीं वे एक मार्गदर्शक व सलाहकार भी होती हैं और कई बार मां और नवजात के लिए जीवन की डोर भी होती हैं। उनका काम किसी भी स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ होता है, खासकर ग्रामीण और आपातकालीन परिस्थितियों में। फैकल्टी ऑफ़ नर्सिंग संकायध्यक्ष प्रोफेसर बीजू बीजू ने कहा कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मिडवाइफ दिवस की थीम"हर संकट में महत्वपूर्ण"झ्र मिडवाइफ है ।
हमारे विभाग की शिक्षिकाएँ, छात्राएँ और मिडवाइफ पेशे से जुड़ी सभी इस महान कार्य को पूरी निष्ठा के साथ निभा रही हैं सभी का योगदान अमूल्य है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रति कुलपति डॉ. रमाकांत, मेडिसिन संकायध्यक्ष डॉ.आदेश कुमार व नर्सिंग ऑफिसर लवली जेम्स ने सभी को अंतरराष्ट्रीय मिडवाइफ दिवस की बधाई दी और अपने विचार साझा किए। एएनएस पूनम, संमिधा, राजपति, एसएनओ शिप्रा ने भी काम के दौरान अपने अनुभव साझा किए। संचालन डॉ संमुदी कुंभकार ने किया । फैकल्टी ऑफ़ नर्सिंग संकाय सदस्य सुनीता देवी, कीर्ति सिंह ,जेनसी, स्नेहलता और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।