खो-खो में भरथना व कबड्डी में विजयनगर बनें विजेता
इटावा में ज्ञानस्थली करवा खेड़ा में इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ हुआ। पहले क्रिकेट मैच में भरथना ज्ञानस्थली अकेडमी ने विजयनगर ज्ञानस्थली अकेडमी को 13 रन से हराया। भरथना ने 109 रन का...
इटावा। इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ ज्ञानस्थली करवा खेड़ा में किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में विजयनगर ज्ञानस्थली एकेडमी व भरथना ज्ञानस्थली अकेडमी के बीच शुभारंभ मुकाबला हुआ। विजयनगर ज्ञानस्थली टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र आरक्षण का निर्णय लिया तथा भरथना टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। हर्षित कप्तान विजयनगर तथा महेश दत्त भर्थना ने खेल भावना के साथ मैच प्रारंभ किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भरथना ज्ञानस्थली अकादमी की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 109 रन का विशाल लक्ष्य दिया। जिसमें सर्वाधिक योगदान नकुल के 45 रन का रहा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विजयनगर की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अंत तक 96 रन पर ढेर हो गई। भरथना ज्ञानस्थली अकादमी की टीम 13 रन से विजय रही। खो-खो तथा कबड्डी के मैच भी हुए। जिनमें खो-खो में भर्थना ने विजयनगर को 10-9 के अंतर से हराया। तथा कबड्डी में विजयनगर टीम ने भर्थना की टीम को हराया। इस मौके पर ज्ञानस्थली ग्रुप के अध्यक्ष शिवप्रसाद यादव व प्रिंसिपल चंदाश्रीवास्तव नें खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।