Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsIntensified Drain Cleaning Campaign Launched to Prevent Waterlogging During Rainfall

इटावा में बारिश से पहले नाला सफाई अभियान किया तेज

Etawah-auraiya News - बारिश के मौसम की शुरुआत के साथ, भरथना नगर में जलभराव से निपटने के लिए नाला सफाई अभियान तेज किया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष अजय यादव के निर्देश पर, सभी नालों की विशेष सफाई की जा रही है। सफाई कर्मियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 11 May 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में बारिश से पहले नाला सफाई अभियान किया तेज

बारिश का दौर शुरू होने से नगर को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने को नाला सफाई अभियान तेज कर दिया गया है। भरथना नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू के निर्देश पर पालिका के सफाई प्रभारी पंकज दुबे के नेतृत्व में नगर के सभी बड़े-छोटे नालों की विशेष सफाई अभियान के तहत सिल्ट निकासी सफाई का कार्य रविवार से तेज गति से शुरू कर दिया गया है। वार्ड सभासद पति पूर्व सभासद निहालुद्दीन के साथ निरीक्षण करने पहुंचे चेयरमैन पुत्र व प्रतिनिधि अंकित यादव ने सफाई प्रभारी और सफाई कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बारिश में नगर में जलभराव न होने पर विशेष सफाई अभियान टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा।

अभियान के तहत मोहल्ला मोतीगंज,अनवरगंज, जवाहर रोड, स्टेशन रोड, तिलक रोड सहित सभी बडे नालों की सफाई का कार्य व्यापक पैमाने पर शुरू किया गया है। निरीक्षण के दौरान पालिका निर्माण बाबू शिवम गुप्ता, जल प्रभारी अशोक यादव आदि मौजूद थे। नाला चॉक हुआ तो होगी कड़ी कार्रवाई चेयरमैन अजय यादव गुल्लू ने बताया कि बारिश के दौरान में जलभराव की समस्या के मद्देनजर सभी नालों की विशेष सिल्ट सफाई का कार्य शुरू करा दिया गया है। यदि बारिश में कोई नाला चोक हुआ तो जिम्मेदार कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। इसलिए सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें