भारत जानो में ऋषभ व अंकुश बाबू बनें विजेता, मिला सम्मान
Etawah-auraiya News - भारत विकास परिषद ने बुधवार को महेवा में ब्लॉक स्तरीय 'भारत जानो' प्रतियोगिता का आयोजन किया। कक्षा 6 से 8 के छात्रों ने भाग लिया। ऋषभ राजपूत उच्च प्राथमिक स्कूल और अंकुश बाबू उच्च प्राथमिक स्कूल ने...
महेवा। भारत विकास परिषद द्वारा बुधवार को ब्लॉक स्तरीय भारत जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गुरुकुल इंटर कालेज महेवा में संपन्न हुई प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। परीक्षा का परिणाम घोषित कर विजेताओं को त्वरित सम्मानित किया गया। अध्यक्ष डॉ.सुरेश चंद्र शर्मा, सचिव हनुमंत सिंह राजपूत व कोषाध्यक्ष सत्ती दयाल पाल ने परिणाम घोषित करते हुए बताया कि सर्वाधिक अंक संयुक्त रूप से ऋषभ राजपूत उच्च प्राथमिक स्कूल बहेड़ा तथा अंकुश बाबू उच्च प्राथमिक स्कूल मेंहदीपुर ने प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं द्वितीय स्थान अंकित कुमार लोकमान्य रूरल इंटर कालेज महेवा, तथा तृतीय स्थान आर्यन शुक्ला गुरुकुल इंटर कालेज महेवा ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त प्रिंस नागर बम्होरा, मानवी शुक्ला गुरुकुल कॉलेज, अनिकेत गुरुकुल स्कूल महेवा, सुहाना एवं वैष्णवी सविता उच्च प्राथमिक स्कूल बहेड़ा ने समान अंक प्राप्त कर सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान संरक्षक डॉ रामप्रकाश ओझा, प्रधानाचार्य महेवा कॉलेज डॉ एस एस त्रिपाठी, डॉ हरसहाय पाठक, पवन कुमार पांडेय, चंद्र प्रकाश पांडेय, किरन शर्मा, निर्मल गुप्ता, अम्बरीष कुमार यादव प्रधानाध्यापक मेंहदीपुर, नीलम तिवारी उच्च प्राथमिक स्कूल बम्होरा, मुन्ना बाबू दुबे मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।