Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाInauguration of Training for 11 Newly Appointed Gram Panchayat Officers

ग्राम पंचायत अधिकारियों का शुरू हुआ प्रशिक्षण

बकेवर में क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान में 11 नव नियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों का छह दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण शुरू हुआ। डॉ. डी के सचान ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण की शुरुआत की। उन्होंने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 19 Nov 2024 09:10 PM
share Share

बकेवर। क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान में नवनियुक्त 11 ग्राम पंचायत अधिकारियों का छ: दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण का शुभारम्भ आचार्य व उपनिदेशक डॉ. डी के सचान ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा ग्राम पंचायत आवंटन के बाद समग्र विकास के लिये शासकीय योजनाओं को ईमानदारी से लागू करना होगा। मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम निधि 73वां एवं 74वां पंचायती राज अधिनियम सूचना का अधिकार आदि कार्यक्रमों की विषय के अंतर्गत विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान एडीपीआरओ रोहित कुमार, डॉ.मनोज कुमार प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में हरि प्रकाश, वीरेंश कुमार, राजेश कुमार, दीपक, मनोज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अवधेश कुमार, रूपेंद्र यादव, अखिलेश कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें