रात में हो रहा मिट्टी का अवैध खनन, ग्रामीणों ने की शिकायत
Etawah-auraiya News - जसवंतनगर में अवैध मिट्टी का खनन जोर-शोर से चल रहा है। पुलिस और खनन विभाग को इसकी जानकारी नहीं है। रात में जेसीबी और ट्रैक्टर से मिट्टी उठाई जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने आंखें मूंद रखी हैं। खनन माफिया...
जसवंतनगर। क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध मिट्टी का खनन किया जा रहा है। खनन विभाग को इसकी भनक तक नहीं है। इस अवैध कारोबार में रात के समय नियमों की अनदेखी कर मिट्टी उठाई जा रही है। जबकि पुलिस द्वारा जानकारी न होने का हवाला देकर चुप्पी साधे हैं और मिट्टी लदे ट्रैक्टर लिंक सड़क से गुजरते हैं। रात के समय यहां थाना क्षेत्र के गांव निलोई में जेसीबी से ट्रैक्टर की ट्रॉली में मिट्टी भर कर खनन की सूचना ग्रामीणों द्वारा खनन अधिकारी एवं सीओ को दी गई थी इसके बाद टीम मौके पर पहुंचने से पहले ही खनन माफिया ने जेसीबी वहां से हटा ली। सीओ ने कहा कि अगर कहीं पर भी कोई खनन होता पाया गया तो तत्काल प्रभाव से खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। तहसील से महज दो किलोमीटर दूर पर क्षेत्र के ग्राम निलोई में मिट्टी के अवैध खनन का कार्य जोरों पर है। स्थानीय प्रशासन की नाक के नीचे चल रहे इस अवैध खनन पर वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर स्थानीय अधिकारियों ने आंखें बंद हैं। जबकि यह खनन माफिया इतने बेखौफ हो गए हैं कि लिंक मार्ग पर रात में मिट्टी भरे हुए ट्रैक्टर तेज रफ्तार सरपट दौड़ते रहते है। न तो उन्हें पुलिस की परवाह है और न ही प्रशासन का डर। इन अवैध मिट्टी की भरी ट्रालियों को 800 से लेकर 1000 रुपये में बेचा जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि जसवंतनगर थाने में एवं खनन अधिकारी के यहां पर लोग एंट्री कराते है अगर कोई अधिकारी खनन की तरफ जाएगा तो यह लोग अधिकारी पहुंचने से पहले ही खनन माफिया को व्हाट्सएप कॉल पर जानकारी देते हैं। सोमवार रात खनन अधिकारी प्रदीप कुमार को जसवंतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम निलोई के पास सूचना खनन की मिली तो वह टीम को लेकर मौके पर पहुंचे हालांकि वहां पर खनन माफियाओं ने जेसीबी हटा दी थी लेकिन वहां पर लगभग तीन बीघा जमीन जो की 5 से लेकर 6 फुट खुदी हुई पाई गई उन्होंने कहा कि तत्काल प्रभाव से ही कार्रवाई की जाएगी और इस संबंध में तहसील कार्यालय को मौके पर जाँच करने के बाद रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए पत्र जारी किया गया है। सीओ नागेंद्र चौबे ने बताया क्षेत्र में अगर खनन होता हुआ कहीं भी पाया गया तो खनन माफियाओं के साथ संलिप्त कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। सूचना पर पुलिस टीम के मौके पर पहुंची थी हालांकि खनन कर रही जेसीबी वहां पर नहीं मिली। उन्होंने कहा कि इसकी भी जांच की जाएगी किसकी जेसीबी मशीन से खनन हो रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।