Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsIllegal Cuts on Agra-Lucknow Expressway Increase Road Safety Risks

एक्सप्रेस वे पर जालियां काटकर बनाए अवैध रास्ते

Etawah-auraiya News - ऊसराहार में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा के लिए लगाई गई जालियों को काटकर अवैध रास्ते बना दिए गए हैं। ये असुरक्षित रास्ते स्थानीय लोगों को शॉर्टकट तो देते हैं, लेकिन सड़क हादसों की संभावनाएं बढ़ाते...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 16 Dec 2024 10:46 PM
share Share
Follow Us on

ऊसराहार। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा के लिए लगाई गई जालियों को जगह-जगह काटकर रास्ते बना दिये गये है ये असुरक्षित रास्ते न केवल स्थानीय लोगों को आवागमन का शॉर्टकट प्रदान कर रहे हैं बल्कि सड़क हादसों की संभावना भी बढ़ा रहे हैं। एक्सप्रेसवे को दोनों ओर जालियां तेज रफ्तार वाहनों को सड़क पर अचानक प्रवेश करने वाले मवेशियों और लोगों से बचाने के लिए लगाई गई हैं ताखा क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 124 से लेकर किलोमीटर संख्या 134 तक एक्सप्रेसवे की दोनों ओर करीब 50 जगहों पर इन जालियों को काटकर अवैध रूप से रास्ते बना दिए गए हैं यह न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है बल्कि यात्रियों की जान के लिए भी खतरा बने है एक्सप्रेसवे की सुरक्षा और संरचना को बनाए रखने के लिए नियमित निगरानी और मरम्मत कार्य किए जाते हैं यह घटना दर्शाती है कि ऐसी सड़कों की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त बनाए जाने की जरूरत है। इस संबंध में यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक्सप्रेसवे के किनारे बने ढाबों के मालिकों ने और एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वाले लोगों ने इसे काट दिया गया है स्थानीय प्रशासन से भी कहा गया है कि ऐसे लोगों पर कार्यवाही करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें