Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsIce Cream Truck Accident on Agra-Lucknow Expressway Disrupts Traffic

डिवाइडर से टकराकर आइस्क्रीम भरा ट्रक पलटा

Etawah-auraiya News - ऊसराहार में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक आइसक्रीम से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। यह हादसा सुबह पांच बजे हुआ, जिससे यातायात बाधित हो गया। यूपीडा की टीम ने ट्रक को हटाकर यातायात बहाल किया। ड्राइवर...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाThu, 19 Dec 2024 08:58 PM
share Share
Follow Us on

ऊसराहार। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आइस्क्रीम से भराट्रक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे से एक ओर का यातायात बाधित हो गया। यूपीडा की टीम ने ट्रक को हटवाकर यातायात संचालित कराया। थाना ऊसराहार क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर गुरुवार सुबह पांच बजे किलोमीटर 132 पुलिस चौकी के समीप आगरा से लखनऊ जाने वाले मार्ग पर अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। ट्रक दिल्ली से आइसक्रीम लेकर लखनऊ जा रहा था। ट्रक चला रहे ड्राइवर जिला सुल्तानपुर के थाना कादीपुरा क्षेत्र में गांव विजत कुआ के राजन पाठक ने बताया कि ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। ट्रक पलटने से उक्त मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। पुलिस चौकी पास होने के कारण तत्काल एक्सप्रेस वे चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुच गए यूपीडा की सुरक्षा टीम भी मौके पर आ गई। क्रेन से ट्रक को सडक से हटाकर यातायात संचालित कर दिया गया चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार ने बताया कि ट्रक में आइसक्रीम भरी थी। ड्राइवर को चोट नही आई थी ट्रक भी स्टार्ट हो गया जिस पर ड्राइवर उसे लेकर गंतव्य को चला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें