Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsHighway Accident Two Young Men and Grandmother Injured in Speeding E-Rickshaw and Vehicle Collisions

इटावा में सड़क हादसों में वृद्धा सहित चार लोग घायल

Etawah-auraiya News - नेशनल हाईवे पर केस्त तिराहे के पास एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, एक अन्य हादसे में 70 वर्षीय प्रेमा देवी और उनके पौत्र को...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 21 April 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में सड़क हादसों में वृद्धा सहित चार लोग घायल

नेशनल हाईवे पर केस्त तिराहे के पास उल्टी साइड से आ रहे तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने सोमवार दोपहर सामने आ रही बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। नगलातौर गांव के रहने वाले भोले अपने दोस्त शिवम के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे केस्त तिराहे के पास पहुंचे, तो सामने से आ रहे ई-रिक्शा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां भोले और शिवम का उपचार जारी है। उधर, गांव नगला सेवाराम से 70 वर्षीय प्रेमा देवी पत्नी रामदास अपने पौत्र दीपक के साथ बाइक पर सवार होकर दोपहर में शिकोहाबाद अपने मायके जा रहीं थीं। नेशनल हाईवे पर जोनई चौकी के पास पीछे से तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें दादी और पौत्र गंभीर घायल हो गए, दोनों को सीएचसी भेजा गया, जहां से दीपक को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें