बिजली खंभा से टकराई पिकअप, हादसा टला
आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर छोटी फुफई के पास तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से टकरा गई। ड्राइवर और मजदूर बाल-बाल बच गए। घटना के समय कोई अन्य वाहन नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने...
इकदिल। आगरा कानपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार तड़के थाना क्षेत्र में गांव छोटी फुफई के पास तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली खंभा से टकरा गई। घटना से लोहे का खंभा टेढ़ा हो गया पिकअप के परखच्चे उड़ गए। औरेया का रहने वाला पिकअप ड्राइवर मझले सिंह गांव लिगड़ा और गांव मुड़ी से तड़के मुर्गी लोड करने को खाली पिकअप लेकर औरेया जा रहे थे। घने कोहरे के चलते पिकअप बिजली खंभा से टकरा गई, ड्राइवर के साथ दोनों मुर्गी लोड करने वाले मजदूर बाल बाल बच गए। गनीमत यह रही कि उस समय बगल से कोई वाहन नहीं गुजरा, खंभा झुकने के बावजूद बिजली तार भी टूटकर नहीं गिरे इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने क्षतिग्रस्त पिकअप को हटवाकर किनारे कराकर यातायात सामान्य कराया।सूचना बिजली कर्मियों ने खंभा सीधा करने का प्रयास किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।