तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवार नाती-दादी को कुचला, हालत गंभीर
Etawah-auraiya News - बकेवर। संवाददाता लवेदी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लखना-चकरनगर रोड पर स्टेयरिंग फेल होने से...
बकेवर। संवाददाता
लवेदी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लखना-चकरनगर रोड पर स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित हुई लोडर ने बाइक सवार दादी-नाती टक्कर मारते हुए पेड़ में जा घुसी। हादसे में दोनो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। मौके पर मौजूद लोगों ने लोडर के नीचे फंसे दादी और नाती को निकालने के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा,
लवेदी के गांव सब्दलपुर के रहने वाले हनी उर्फ विकास पुत्र संजीव अपनी वृद्ध बीमार दादी को उपचार के लिए लखना स्थित डाक्टर के पास आया था। शाम साढ़े छह बजे के करीब वह लखना से वापस अपने गांव लौट रहा था कि गांव सब्दलपुर के नजदीक पीछे से आलू से लोड आ रही तेज रफ्तार लोडर ने अनियंत्रित होकर दोनो लोगों को टक्कर मार दी। लोडर की टक्कर लगने से बाइक सवार नाती-दादी लोडर के नीचे फंसकर घसीटते हुए चले गए। बाद में अनियंत्रित लोडर सड़क के किनारे लगे एक बबूल के पेड़ से टकरा कर रुक गयी। लोडर रुकते ही चालक लोडर को छोडकर मौके से भाग निकला। वही दुर्घटना स्थल पर ही प्रोवीजन की दुकान किये लालन सक्सेना ने हादसा देखा तो वह चीख पुकार करते हुए अपने पुत्र के साथ मौके पर आए और लोगों की मदद से लोडर के नीचे फंसे वृद्ध और उसके नाती को निकालने के बाद घटना की सूचना पुलिस व उनके परिजनों को दी। बाद में मौके पर पंहची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां घायल वृद्ध शांति देवी पत्नी जगदीश की हालत गंभीर बताई जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।