Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsHelp the needy your sins will be forgiven

जरूरतमंदों की करें मदद, माफ होंगे आपके गुनाह

Etawah-auraiya News - जसवंतनगर। कोविड-19 गाइडलाइंस का सभी को पालन करना चाहिए। रमजान के पाक महीने...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 17 April 2021 11:21 PM
share Share
Follow Us on

जसवंतनगर।

कोविड-19 गाइडलाइंस का सभी को पालन करना चाहिए। रमजान के पाक महीने में घर में अल्लाह की इबादत करने के साथ ही शारीरिक दूरी बनानी व मास्क लगाना भी जरूरी है। इस पाक महीने में जरूरतमंदों की मदद करें, अल्लाह आपके गुनाह माफ करेंगे। यह बात गुलामाने वारिस मुस्लिम वेलफेयर एवं एजुकेशन फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष फराज अहमद वारसी ने रोजेदारों को इफ्तारी राशन किट वितरण के दौरान कही। इससे पहले नगर के मोहल्ला कटरा बुलाकीदास में स्थित बारात घर परिसर पर समाजसेवी संस्था गुलमान-ऐ-वारिश पाक एजूकेशन फाउंडेशन वेलफेयर द्वारा गरीब-मोहताजो को रोजा रखने की नियत से सहरी-अफ्तार किट वितरण की गई। इस खुशनुमा मौके पर समाजसेवी मो.जानिब वारसी ने कहा कि इस वक्त जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी बचने के लिए रमजान के महीने में मस्जिद जाने से रोजेदार परहेज करें। रमजान के पाक महीने में सभी देश व समाज से कोरोना के खात्मे के लिए दुआ करें। इफ्तारी की रकम से गरीबों और मजलूमों को भोजन कराएं। कोविड- 19 गाइडलाइंस के हिसाब से नमाजी मस्जिद में कम ही जाये क्योंकि अपनी व अपनो की जान की हिफाजत को यकीनी बना सके यह आपका मजहबी दायित्व है। इस्लाम में इंसान की जान को बहुत ज्यादा अहमियत दी गई है। इस मौके पर सदर मो.नदीम, मो.फईम, नगर अध्यक्ष महबूब अली क्रांति, शाहनवाज, बाबर अत्तारी, मुईन, मोहसीन, समीर, अकबर आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें