कामेत में पुलिया क्षतिग्रस्त, आवागमन हुआ बाधित
इटावा। संवाददाता उदी में इटावा- ग्वालियर रोड पर गांव कामेत के पास एक पुलिया
इटावा। संवाददाता उदी में इटावा- ग्वालियर रोड पर गांव कामेत के पास एक पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने से बड़े व भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। पुलिस ने केवल छोटे वाहनों को आवागमन की व्यवस्था की है। जिले में 20 घंटे की बरसात से जलभराव के साथ सड़कों के कटान ने लोगों की समस्या बढ़ा दी है। बुधवार को इटावा- ग्वालियर राज्यमार्ग पर देर शाम बढ़पुरा क्षेत्र के गांव कामेत के पास सड़क की पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन बाधित हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची बढ़पुरा पुलिस ने भारी वाहनों की आवाजाही बंद कराई।
एसओ गणेश शंकर द्विवेदी ने बताया कि कामेत की पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने से भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। छोटे व हल्के वाहन एक साइड से निकाले जा रहे हैं। एहतियात के तौर पर अधिकारियों के अगले आदेश तक यह व्यवस्था जारी रहेगी। रात में बड़े वाहनों पर रोक के बावजूद मक्का लदा एक ट्रक किसी तरह इटावा की ओर से निकल आया, जो कि पुलिया पर फंस गया और पलटने से बचा। अब स्थिति यह है कि उसका बायां हिस्सा गिराऊ स्थिति में है। गुरुवार को दिन भर उसे निकालने का प्रयास चलता रहा है। साइड से चार पहिया व दो पहिया वाहन सहम-सहम कर निकल रहे हैं। लोहन्ना चौराहे पर उदी की ओर जाने वाले बड़े वाहन रोक कर वैकल्पिक मार्ग से निकाले जा रहे हैं, जबकि उदी चौराहे पर पुलिस अवरोध लगाकर बुधवार रात से इटावा की ओर जाने वाले बड़े वाहनों को चकरनगर अथवा बाह की ओर मोड़ रही है। क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस पुलिया पर प्रभावी मरम्मत कार्य तुरंत शुरू कराया जाए ताकि आवागमन व्यवस्था सुचारू रूप से जारी हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।