हेल्दी बेबी शो में अशिंका, ऋषभ व सानवी बनें विजेता
महेवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के अंतर्गत हेल्दी बेबी शो का आयोजन हुआ। इसमें 0-5 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया। डॉ. गौरव त्रिपाठी की देखरेख में स्वास्थ्य संबंधी चर्चा की...
महेवा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात शिशु देखभाल सप्ताह कार्यक्रम के तहत हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया। जिसमें शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के दर्जन भर बच्चों ने अभिभावकों के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सीएचसी अधीक्षक डॉ. गौरव त्रिपाठी के निर्देशन में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राघव गुप्ता ने आए हुए सभी नौनिहालों एवं उनके अभिभावकों को स्वास्थ्य संबंधी चर्चा जैसे स्तनपान, टीकाकरण, साफ सफाई, रहन सहन आदि संबंधी बात बताई। डॉ अंकिता वर्मा एवं उनकी टीम द्वारा आए हुए सभी बच्चों में से उनके स्वास्थ्य मानकों एवं अन्य गतिविधियों के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान चयनित कर पुरस्कृत किया। जिसमें अशिंका नागरी लोलपुर, द्वितीय स्थान ऋषभ भवानीपुर व तृतीय स्थान सानवी रमपुरा को प्राप्त हुआ जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया। वहीं सांत्वना पुरस्कार वर्षा, तायरा तथा अशिंका को प्रदान किया गया। इस दौरान डॉ. दिलीप अग्रहरि, डॉ राघव दुबे, डॉ. अंकिता वर्मा, डॉ. अनीता सिंह, उपेंद्र कुमार, उषा देवी, नमोनारायण, एएनएम अनीता, ममता, प्रीती आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।