Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsHealth Department Raids Private Hospitals in Mahewa Amid Rising Concerns

निजी अस्पताल में मिली सालों पुरानी दवा, दिया नोटिस

Etawah-auraiya News - महेवा में स्वास्थ्य विभाग की कड़ी कार्यवाही से प्राइवेट अस्पतालों में हड़कंप मच गया है। डिप्टी सीएमओ ने अस्पताल का निरीक्षण किया और संचालक को नोटिस थमाया। अस्पताल में पुरानी दवाएं मिलीं, जिसके बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 20 Nov 2024 11:00 PM
share Share
Follow Us on

महेवा। स्वास्थ्य विभाग की दिन प्रतिदिन हो रही कड़ी कार्यवाही के चलते महेवा क्षेत्र में चल रहे प्राइवेट अस्पतालों के संचालकों में हड़कंप की स्थिति है। बुधवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. यतेंद्र राजपूत ने सीएचसी स्टाफ एवं थाना पुलिस के साथ पहुंचकर गहनता से निरीक्षण किया तथा संचालक को नोटिस थमाया। अस्पताल दो वर्ष पूर्व भी एक महिला मरीज की मौत के बाद डिप्टी सीएमओ डॉ. श्रीनिवास के द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेश पर सीज किया गया था लेकिन किसके आदेश पर खुला यह स्पष्ट न हो सका। वहीं आज जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा तो अस्पताल की ओटी में एक व दो वर्ष पुरानी आधा दर्जन से अधिक दवाएं मिली। जिस पर डिप्टी सीएमओ ने जब संचालक डॉ. शिवकांत राजपूत व राजकुमार से पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे सके। उन्होंने संचालक को नोटिस थमाते हुए अस्पताल को सीज कर दिया। वहीं इस कार्यवाही से अन्य प्राइवेट अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया। वहीं इस दौरान सीएचसी महेवा के डॉ सैफ खान, डॉ नीरज, डॉ. दिलीप अग्रहरि सहित अन्य स्टाफ व थाना बकेवर के अपराध निरीक्षक प्रेम चंद्र, चौकी प्रभारी महेवा केपी सिंह मय फोर्स मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें