महाशिवरात्रि कल: हजारी महादेव मंदिर पर दर्शन से पूर्ण होती है मनोकामना
Etawah-auraiya News - इटावा। संवाददाता सरसई नावर क्षेत्र में स्थित हजारी महादेव मंदिर को लेकर यह धारणा
इटावा। संवाददाता सरसई नावर क्षेत्र में स्थित हजारी महादेव मंदिर को लेकर यह धारणा है कि यहां दर्शन और पूजा पाठ करने के लिए आने वालों की सभी मनोकामना पूर्ण होतीहै। यहां से कोई खाली हाथ नहीं जाता। महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां विशेष पूजा अर्चना होती है और हजारों की संख्या में कावड़िया आते हैं। इसके लिए मंदिर पर चौक चौबंद व्यवस्था भी की गई है।
हजारी महादेव मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर लीगई हैं। जिलाधिकारी अवनीश राय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और निर्देश दिए की सभी व्यवस्थाएं इस तरह से की जाए जिससे श्रद्धालुओं को कठिनाई न हो। दूर-दूर से कांवरिया यहां पहुंचते हैं और पूजा पाठ करते हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां हजारों की भीड़ होतीहै। यह भी माना जाता है कि हजारी महादेव में मां दर्शन करने पर 1000 बार दर्शन करने का पुण्य मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।