यूपी बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन करने पर राज्यपाल ने दी बधाई
Etawah-auraiya News - प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 94.33 प्रतिशत अंक पाने पर कस्बे के मां नारायणी इंटर कालेज की छात्रा दीपिका को बधाई दी है। राज्यपाल का बधाई पत्र पाकर दीपिका बेहद...
प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 94.33 प्रतिशत अंक पाने पर कस्बे के मां नारायणी इंटर कालेज की छात्रा दीपिका को बधाई दी है। राज्यपाल का बधाई पत्र पाकर दीपिका बेहद खुश है। दीपिका ने प्रदेश की टॉप टेन सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया है। बधाई पत्र में राज्यपाल ने छात्रा की मेहनत को सराहा है और आगे की पढ़ाई लगन से पूरी कर जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने की कामना की है। राज्यपाल का यह पत्र कालेज को प्राप्त हुआ। कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष भुजवीर सिंह व प्रबंधक सनी यादव ने बधाई पत्र दीपिका को सौंपकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।