चार महीने से नहीं मिला आंगनबाड़ी केंद्र पर राशन
ऊसराहार के लगभग 175 आंगनबाड़ी केंद्रों में चार महीने से नौनिहालों को राशन नहीं मिल रहा है। आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत के बाद बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि जुलाई के बाद से ब्लॉक में कोई राशन...
ऊसराहार। क्षेत्र के लगभग 175 आंगनबाड़ी केंद्र में सरकारी लापरवाही और उपेक्षा के कारण चार माह से नौनिहालों को राशन नहीं मिल रहा है। राष्ट्र के भविष्य बच्चों को पौष्टिक आहार देकर उन्हें शारीरिक रूप से स्वस्थ और तंदुरुस्त बनाने तथा मानसिक रूप से प्राथमिक शिक्षा के लिए तैयार करने के लिए 0 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र खोले गए जिससे बच्चों को राशन मिल सके लेकिन पिछले चार माह से गांव में आंगनबाड़ी केंद्र पर राशन नहीं मिलने की शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर सुरेंद्र सिंह निवासी तिरखी त्रिलोकपुर ने की थी जिस पर बाल विकास परियोजना अधिकारी ताखा ने रिपोर्ट लगायी की ब्लॉक पर चार माह से राशन नहीं आया है आने पर केंद्रों को वितरित किया जायेगा। इस संबंध में सीडीपीओ लतिका सिंह ने बताया कि जुलाई के बाद से कोई राशन ब्लॉक पर नहीं आया है, जिसमें अगस्त सितंबर माह का राशन बांदरीपूठ प्लांट से आना था और अक्टूबर, नबंवर व दिसंबर माह का राशन नेफेड से आना है लेकिन नहीं आया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।