Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाGovernment Launches MGNREGA Annapurna Bhawan for Affordable Goods in Villages

मनरेगा अन्नपूर्णा भवन पर मिलेगा राशन व योजनाओं का लाभ

सरकार की योजना मनरेगा अन्नपूर्णा भवन के तहत हर पंचायत में सस्ती दरों पर सामान उपलब्ध कराने के लिए भवन बनाए जा रहे हैं। हरकुंजलपुर पंचायत में 7.61 लाख की लागत से अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 20 Nov 2024 10:52 PM
share Share

ऊसराहार।सरकार की योजनाओं में से एक मनरेगा अन्नपूर्णा भवन पर ग्रामीणों को सस्ती दरों पर सामान उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक पंचायत में एक भवन बनाया जा रहा है। जहां सरकारी राशन की दुकानें संचालित की जायेगी ब्लॉक क्षेत्र की दस पंचायतों में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण किया जा रहा है ताखा क्षेत्र की हरकुंजलपुर पंचायत के नगला झावर में लगभग 7.61 लाख की लागत से तैयार हुए मनरेगा अन्नपूर्णा भवन का शुभारंभ करने पहुंचे बीडीओ राजकुमार शर्मा ने कहा कि शासन की मंशा है कि इन दुकानों को माॅडल दुकानों के रूप में विकसित किया जा रहा है इसके लिए शासन ग्राम पंचायत स्तर पर निजी भवन बनवाये जा रहे है। मॉडल दुकान पर राशन कार्ड धारक राशन प्राप्त करने के साथ अन्य दैनिक प्रयोग की वस्तुओं की भी खरीदारी कर सकेंगे राशन के साथ यहां से आय, जाति, जन्म, निवास प्रमाण-पत्र, आधार, पेंशन व अन्य सेवाएं मिलेंगी। विभिन्न प्रकार के बिल भी जमा किए जा सकेंगे। ताखा के पहले निर्माण होकर तैयार हुए मनरेगा अन्नपूर्णा भवन को जल्द ही संबंधित ग्राम पंचायत के राशन डीलर को दिया जायेगा। इस मौके पर एडीओ पंचायत अनुज श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान रमेश बाबू चौहान, भाजपा मंडल महामंत्री जितेंद्र धनगर, सचिव उमाकांत मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें