इटावा में खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग
Etawah-auraiya News - बसरेहर कस्बे में सोमवार सुबह एक मकान में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से रिसाव हुआ, जिससे आग लग गई। चीख-पुकार मच गई, लेकिन आस-पास के लोगों ने मदद की। दमकल की टीम ने समय पर आग बुझाकर बड़ा हादसा टाल दिया।...

बसरेहर कस्बा में सोमवार सुबह एक मकान में खाना बनाते समय सिलेंडर से गैस लीक होने पर आग लग गई। आग लगने से घर में चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोग आवाज सुनकर मदद के लिए पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास किए। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने समय पर सिलेंडर में लगी आग को बुझा दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। बसरेहर कस्बा के रहने वाले कमालउद्दीन ने बताया सुबह आठ बजे खाना बन रहा था। तभी सिलेंडर से गैस का रिसाव शुरू हो गया। इससे सिलेंडर में अचानक आग लग गई। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप ले लिया। सिलेंडर में आग लगने की सूचना पर आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन लपटें तेज होने लगीं और स्थिति उनके नियंत्रण से बाहर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम ने आग बुझाकर सिलेंडर को घर से बाहर निकाला। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।