भोगनीपुर गंग नहर पर हुआ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
भोगनीपुर गंग नहर पर हुआ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जनगाजे बाजे के साथ निकले श्रद्धालु, पूजन अर्चन के बाद दी विदाई फोटो- 6 नहर में प्रतिमा विसर्जन कों जाते
जसवंतनगर, संवाददाता। क्षेत्र में गणेश उत्सव में पंडालों में धूम के साथ ही प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो गया है। शनिवार को शहर भर के अनेक स्थानों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। गणपति पूजन कार्यक्रम में जितने दिन का संकल्प लेकर लोग गणेश जी की स्थापना करते हैं उतने दिन के बाद उनकों रखकर उनका विसर्जन करते है। शनिवार को जसवंतनहर के आसपास व्यवस्था के पुलिस बल मौजूद है। ट्रेनी सीओ सच्चिदानंद सिंह, तहसीलदार दिलीप कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर रमेश कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। गणेश विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से गणेश जी की प्रतिमाओं को विसर्जित किया और अगले बरस फिर आने की कामना कर आशीर्वाद मांगा। इस दौरान रवि कैस्त, नीरज गुप्ता राम लीला तिराहा, संजू मसाले वाले पंसारी बाजार , राजकुमार गुप्ता लुधपुरा, राजेश मसाले, नंद किशोर, राजा बाबू, हेमू शाक्य,विक्रम शाक्य, विनोद शर्मा मोहन की मड़ैया आदि भक्तों द्वारा विसर्जन किया गया।
सातवें दिन हुआ गणपति बप्पा का विसर्जन
फोटो-7 विसर्जन यात्रा में शामिल युवतियाँ व बच्चे
बसरेहर। बसरेहर किल्ली रोड़ पर स्थापित प्रथम पूज्य गौरीनंदन भगवान गणेश की प्रतिमा कों गाजे बाजे के साथ भक्तो ने विसर्जन किया। जुलूस निकाल कर नाचते गाते जयकारे लगाते हुए भक्त पत्तापुरा वाली नहर पर पहुंचे ओर प्रतिमा का विसर्जन किया। 7 सितम्बर को कस्बा सहित पूरे क्षेत्र में गणेशत्सव की शुरुआत हुई थी। जगह जगह पंडाल स्थापित कर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। भक्तों ने संकल्प के अनुसार सप्तम दिन विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा अर्चना कर उनकी विदाई की। सभी भक्त गणों ने गणेश प्रतिमा को उठाया और नाचते गाते हुए निकले। इस मौके पर सौली यादव, जौली यादव, अनवी दुबे, कार्तिक यादव, रितिक, प्रतीक, किट्टू, पलक दुबे आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।